दिल्ली के चैरिटी हॉस्पिटल ने दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को मुफ्त में उपलब्ध कराए स्मार्ट विजन ग्लासेस
दिल्ली के प्रमुख चैरिटी हॉस्पिटल, दिल्ली चैरिटी आई हॉस्पिटल ने दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए स्मार्ट विजन ग्लासेस निशुल्क उपलब्ध कराए हैं। यह पहल दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
इस परियोजना के अंतर्गत, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी सत्यनारायण वैष्णव और मुकेश कुमार जाट, डूंगरपुर के भावेश देसाई, और जयपुर की नेहा कुमारी राणा को स्मार्ट विजन ग्लासेस उपलब्ध कराए गए हैं। हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने कहा, "हमारा उद्देश्य दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना है ताकि वे समाज में समान अधिकार के साथ जीवन व्यतीत कर सकें।"
इस परियोजना को सफल बनाने में सोनिया श्रीवास्तव (हेड ऑफ लो विजन डिपार्टमेंट), नसीम अख्तर (सीनियर लो विजन कंसल्टेंट), और रानू प्रिया (सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट) का विशेष योगदान रहा है।
जो भी दृष्टिबाधित व्यक्ति इस तरह के स्मार्ट विजन ग्लास प्राप्त करना चाहते हैं, वे हॉस्पिटल से संपर्क कर सकते हैं।