दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में Newsclick वेबसाइट से जुड़े रहे कुछ पत्रकारों के घरों पर पुलिस ने छापा मारा है । दिल्ली पुलिस ने न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकार अभिसार शर्मा समेत कई पत्रकारों के घर सुबह- सुबह छापा मारा। खबरों की माने तो ये कार्रवाई न्यूज पोर्टल को चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के सिलसिले में की गई है।
जिन पत्रकारों के यहां रेड पड़ी है उनके नाम भाषा सिंह, उर्मिलेश, प्रबीर पुरकायस्थ, अभिसार शर्मा, औनिंद्यो चक्रवर्ती और सोहेल हाशमी बताए जा रहे हैं। पत्रकार अभिसार शर्मा और भाषा सिंह ने ट्वीट के जरिए इस मामले पर जानकारी भी दी है। अभिसार ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस मंगलवार (3 अक्टूबर को) सुबह-सुबह उनके घर पहुंची और उनका लैपटॉप और फोन ले लिया गया है।
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी चल रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मंगलवार को ये छपेमारी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बड़े पैमाने पर की है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला भी दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक सबूत, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किये हैं। इसके अलावा कई कंप्यूटर हार्ड डिस्क का डेटा भी पुलिस अपने साथ ले गई है।