दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा के मामले में आज छह आरोपियों को जमानत दी है। बृजपुरी के अनिल स्वीट हाउस पर काम करने वाले दिलबर नेगी की हत्या के मामले में छह आरोपियों को जमानत मिली है।
जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने छह आरोपियों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।मामले में चार जनवरी को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आरोपियों में मोहम्मद ताहिर, शाहरुख, मोहम्मद फैजल, मोहम्मद शोएब, राशिद और परवेज शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, 24 फरवरी को शिव विहार तिराहे के पास एक दंगा हुआ था जिसमें आरोपी व्यक्तियों ने पथराव किया, तोड़फोड़ की और वहां कई दुकानों में आग लगा दी थी। दो दिन बाद उक्त दुकान से दिलबर नेगी नाम के एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला था।