दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद लगभग 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई दफ्तर जाने से पहले सिसोदिया ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को नमन किया था। इसके साथ ही घर से निकलते समय सिसोदिया ने मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन भी दिखाया था।
इससे पहले पूछताछ के दौरान दोपहर में सिसोदिया को घर जाने की अनुमति भी नहीं दी गई थी। उस समय ही सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका बलवती होती दिखाई दे रही थी। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह तानाशाही की इंतेहा हैं।
वहीं, बीजेपी की तरफ से बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि सिसोदिया ने दिल्ली के हजारों लाखों परिवारों को शराब के नशे के जाल में धकेला था। मिश्रा ने कहा कि जब कोरोना के काल में जब लोगों को दवाइयां, ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराने थे तब शराब के ठेके खोलने का काम किया। इस पाप पर दिल्ली की माता-बहनों ने जो बद्दुआ दी है, उससे सिसोदिया गिरफ्तार हुए हैं। सिसोदिया को अब लंबे समय तक जेल में रहना पड़ेगा।