उदयपुर,19 अगस्त 2022 : अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ प्रदेश महासचिव डॉ शंकर बामणिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया में कार्यरत डॉ मुकेश अहारी पर हॉस्पिटल से कहीं जा रहे थे । बीच रास्ते में करेल गांव में दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने अचानक जानलेवा हमला कर मारपीट की और लहूलुहान कर दिया।घायल चिकित्सक को तुरंत हॉस्पिटल रेफर किया गया है । डॉक्टर के सिर में गंभीर चोट आई हैं ।
इस तरह असामाजिक तत्वों द्वारा एक चिकित्सक पर जानलेवा हमला करने पर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सकों में भारी आक्रोश एवं रोष व्याप्त है। संघ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मांग करता है आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजें ताकि इस तरह की घटना को पुनरावृति से रोका जा सके। डॉ बामनिया ने इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक से बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर 307 धारा में सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।