उदयपुर वासियो के लिए जल्द ही अहमदाबाद और मुंबई के लिए नई ट्रेन की सौगात मिल सकती है । दादर-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस विद्युतीकरण पूरा होते ही इसी वर्ष मई माह से उदयपुर तक आएगी। यह ट्रेन अहमदाबाद में 17 घंटे खड़ी रहती है। साथ ही उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत भी शीघ्र शुरू होगी।
असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, शहर विधायक ताराचंद जैन और नगर निगम महापौर गुलाबचंद कटारिया बुधवार को दिल्ली में रेलमन्त्री अश्विनी वैष्णव से मिले। इस दौरान कटारिया ने रेलमंत्री से कहा कि उदयपुर पर्यटन शहर बन गया है। अहमदाबाद से उदयपुर तक ट्रेन चलाने के बाद से ही उदयपुर में हर माह लाखों यात्री आ रहे हैं। इस रूट की ट्रेन को मुंबई तक जोड़ा जा सकता है। मुंबई से जो दादर- अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलती है, वह सुबह 5.50 बजे से लेकर रात्रि 10.50 बजे लगभग 17 घंटे तक अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रहती है। कटारिया ने कहा कि इस ट्रेन का संचालन उदयपुर तक बढ़ा दिया जाए तो अहमदाबाद से कई यात्री उदयपुर आ सकेंगे और रात्रि को वापस उदयपुर से रवाना होकर अहमदाबाद की सवारियों को भी मुंबई ले जाया जा सकता है।
इस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस रूट पर थोड़ा सा विद्युतीकरण का काम शेष है और यह काम अप्रैल में पूरा हो जाएगा और मई माह से इस ट्रेन का रूट उदयपुर तक बढ़ा दिया जाएगा।
राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और शहर विधायक ताराचंद जैन ने इस बजट में रेलवे के क्षेत्र में राजस्थान को 9 हजार करोड़ रूपए देने पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।
अहमदाबाद-उदयपुर चलेगी वंदे भारत : इस मौके पर राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और शहर विधायक ताराचंद जैन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कहा कि अहमदाबाद-उदयपुर रूट पर भी वंदे भारत को चलाया जाए तो रेलमंत्री वैष्णव ने शीघ्र ही इस रूट पर वंदे भारत चलाने का आश्वासन दिया।
उदयपुर-अहमदाबाद तक हो फेसिंग
राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि उदयपुर से अहमदाबाद आने वाली सभी ट्रेनों से कटकर अब तक करीब 1 हजार से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है। विशेषकर डूंगरपुर से उदयपुर के बीच गांवों में अत्याधिक पशुधन की मौत हो रही है। इसके लिए जयपुर-उदयपुर और उदयपुर से अहमदाबाद तक फेसिंग लगाया जाए तो लोगों को राहत मिलेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वे भी इस मामले में गंभीर है और शीघ्र ही फेसिंग का काम करवाया जाएगा।