राजस्थान में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन CWC सदस्य रघुवीर मीणा अचानक गिर गए। भारत जोड़ों यात्रा के रायपुर से निकलने के बाद वे पैदल चल रहे थे और अचानक उनका जूता खुल गया। जूते को दोबारा पहनने के दौरान पीछे से यात्रा में शामिल लोगों का धक्का लगने के चलते उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे यकायक गिर पड़े। जिसके बाद उनके साथ चल रहे अन्य मंत्रियों, विधायकों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला।
रघुवीर मीणा के हाथ में चोट लगने की वजह से दर्द के चलते उन्हें एंबुलेंस के जरिए झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय के इमरजेंसी में लाया गया। यहाँ पर उनके एक्स-रे व अन्य जांच करवाई गई , जिसमें उनके बाएं हाथ के बीच की उंगली में फैक्चर होना सामने आया है। बाद में चिकित्सकों ने उन्हें माइनर ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर बाएं हाथ मे प्लास्टर लगाया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया है।