नई दिल्ली,20 जनवरी 2022 : कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन जल्दी ही ओपन मार्केट में उपलब्ध होने जा रही है। देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवाक्सिन को कुछ शर्तों के साथ नियमित मार्केटिंग की मंजूरी प्रदान करने की अनुशंसा की है। सूत्रों के मुताबिक, अभी देश में कोरोना टीकों के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। फार्मा कंपनियों सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को अपने कोरोना वैक्सीन के लिए नियमित विपणन मंजूरी की मांग करते हुए आवेदन जमा किए थे। अब सेंट्रल ड्रग अथॉरिटी की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (Subject Expert Commitee) ने इन वैक्सीनों को रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की सिफारिश की है। अभी देश में इनके इमरजेंसी यूज की ही अनुमति है। मार्केट अप्रूवल मिलने से वैक्सीन को बिना किसी कंडीशन के इस्तेमाल किया जा सकता है।
पिछले हफ्ते हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक अपनी कोवैक्सिन के लिए मार्केट अप्रूवल की मांग की थी। इससे पहले पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी कोविशील्ड के लिए इसी तरह की अर्जी लगाई थी। इसके जवाब में DCGI ने और जानकारी मांगी थी जिसे पिछले हफ्ते उसे सौंप दिया गया था।
देश में 88 फीसदी पात्र लोगों को कोविशील्ड लगाई गई है जबकि 12 फीसदी लोगों को कोवैक्सिन लगाई गई है। देश में जनवरी 2021 से वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया गया था। पिछले साल तीन जनवरी को इन दोनों वैक्सीनों के इमरजेंसी यूज की अनुमति दी गई थी।