ज्ञानवापी-शृंगार गौरी वाद के साथ जुड़े सात मामलों की सुनवाई आज टल गई है। अब वाराणसी जिला जज की अदालत में 12 जुलाई को इन मुकदमों की सुनवाई का शेड्यूल तय किया जाएगा। कोर्ट ने दोनों पक्षों के सभी वादियों को 12 जुलाई को तलब किया है।
हिंदू पक्ष की ओर से 7 केस एक साथ सुनने की दाखिल याचिका पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने एक साथ सुनवाई का आदेश दिया था। ज्ञानवापी से जुड़े श्रृंगार गौरी वाद की महिला वादिनी लक्ष्मी देवी, रेखा पाठक, सीता साहू व मंजू व्यास ने जिला जज की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर सात मामलों की सुनवाई एक साथ, एक ही अदालत में करने की मांग की थी। सभी मामलों की सुनवाई एक कोर्ट में होने की याचिका पर जिला जज ने 22 मई को सभी केस को साथ सुनने का आदेश दिया था। कहा कि सभी वाद का शेड्यूल तय करते हुए सभी की सुनवाई एक साथ चलेगी। 7 जुलाई को दोनों पक्षों की मौजूदगी में जिला जज ने ज्ञानवापी शृंगार गौरी वाद के साथ 7 मामलों की एक साथ सुनवाई करेंगे और शेड्यूल तय होगा।
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी वाद के बाद कई सारे वाद श्रृंगार गौरी से सम्बंधित डाले गए। इन सभी वादों को एक साथ करने के लिए मूल वाद की वादी महिलाओं लक्ष्मी देवी, सीता साहू, रेखा पाठक व मंजू व्यास ने जिला जज की कोर्ट में एप्लिकेशन देकर सभी वादों को मूल वाद के साथ सुनने का प्रार्थना पत्र दिया था। इस प्रार्थना पत्र की सुनवाई के बाद कोर्ट ने मई माह में सभी मामलों को मूल वाद में बल्क कर दिया था।