COWIN के selfregistration portal https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर लाभार्थी कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में निम्नलिखित सुधार हेतु आवेदन कर सकता है ।
इस हेतु आवेदनकर्ता को संबंधित डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा ।
1. नाम,
2. उम्र (जन्म का वर्ष),
3. लिंग,
4. फ़ोटो आईडी का नंबर,
5. पासपोर्ट नंबर जोड़ना और
6. वैक्सीन डोज़ की दिनांक में बदलाव करना (जो अंतिम डोज़ होगी उसी की दिनांक में बदलाव किया जा सकेगा)
यह correction आवेदन सही पाए जाने की स्थिति में जिला स्तर से अधिकतम 7 दिनों में कर दिया जाएगा । आवेदनकर्ता स्वयं भी अपने आवेदन का status check कर सकता है ।अतः किसी भी लाभार्थी को correction के लिए सीएमएचओ/आरसीएचओ कार्यलय , बड़ी उदयपुर या यूपीएचसी भूपालपुरा चक्कर लगाने की आवाश्यकता नही है ।