08 अक्टूबर 2022 : कोरोना वायरस के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली मैसेंजर राइबोज न्यूक्लिक एसिड यानी mRNA वैक्सीन को लेकर डरा देने वाली खबर सामने आई है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल उठ खड़ा हुआ है। फ्लोरिडा के सर्जन जनरल डॉ. जोसेफ ए लाडापो ने शनिवार को चेताते हुए mRNA कोविड वैक्सीन न लगवाने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना वैक्सीन को लगवाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है, विशेष रूप से 18 से 39 वर्ष की आयु के पुरुषों में हृदय रोग संबंधी मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है।
लाडापो ने ट्वीट कर बताया है कि आज हमने COVID-19 mRNA टीकों पर एक विश्लेषण जारी किया है। जिसके बारे में जनता को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इस विश्लेषण में पता चला है कि इससे 18 से 39 वर्ष के पुरुषों में हृदय संबंधी मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि हम इस खतरे को देखते हुए चुप नहीं बैठ सकते हैं। इस विश्लेषण में पता चला है कि एमआरएनए टीकाकरण के बाद 28 दिनों के भीतर 18 से 39 वर्ष की आयु के पुरुषों में हृदय संबंधी मृत्यु की घटनाओं में 84 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई है। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस और लाडापो द्वारा हस्ताक्षरित फ्लोरिडा स्वास्थ्य ने सचेत किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग ह्रदय की बीमारी से पीड़ित हैं, वे टीकाकरण लेने से पहले विशेष सावधानी बरतें और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों के साथ इस पर विचार भी करें।
बता दें कि भारत के पहले mRNA Covid-19 वैक्सीन के जल्द ही उपलब्ध होने की संभावना है। कंपनी ने वैक्सीन सुरक्षा, इम्युनोजेनेसिटी और सहनशीलता का मूल्यांकन करने के लिए 4000 प्रतिभागियों पर दूसरे चरण और तीसरे चरण में परीक्षण किए हैं। GEMCOVAC-19 देश का पहला स्वदेशी mRNA COVID- 19 वैक्सीन है।
पिछले कुछ दिनों में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। लगातार ऐसी खबरे सुनने को मिल रही हैं, जहां लोग जिम में वर्कआउट करते समय, गरबा खेलते समय या फिर योग करते समय ही हार्ट अटैक से होने वाली मौत का शिकार बन रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ बुजुर्गों में देखने को मिल रहा, हार्ट अटैक से युवाओं की भी मौत हो रही है। कोरोना महामारी के बाद से इस तरह की मौतों में काफी इजाफा देखने को मिला है। यहां तक कि WHO की रिपोर्ट में भी इस बात का दावा किया गया है कि कोविड 19 के बाद से दिल से जुड़ी बीमारियों में इजाफा हुआ है।