उदयपुर 12 दिसंबर 2021: उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना दिसंबर के महीने में लगातार जारी है। जहां बीते दिन केवल एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने की खबर आई थी। वही आज उदयपुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा की गई है।
आपको बता दें कि तीनों पेशेंट उदयपुर शहर के रहने वाले हैं। इसमें से एक नए केस के रूप में और दो कोरोना वारियर्स के रूप में सामने आए है। इस प्रकार अब तक उदयपुर में अब तक 56442 पॉजिटिव रोगी मिले हैं, जिनमें से 55668 व्यक्ति सही होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 20 व्यक्ति फिलहाल होम आइसोलेशन पर हैं और 20 ही एक्टिव केस हैं।