उदयपुर, 25 मई 2022 :जगदीश मंदिर की दीवारों पर उगी वनस्पति को हटवाने के लिए राजस्थान के सरकारी विभागों के बीच आँख मिचौली का खेल चल रहा था और कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आ पा रहे थे।
इसी क्रम में जिम्मेदारी दिखाते हुए सर्वप्रथम पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने देवस्थान विभाग को पत्र लिखकर जगदीश मंदिर की दीवारों पर उगने वाली वनस्पति को हटाने का आग्रह किया था।
इस पर संज्ञान लेते हुए देवस्थान विभाग ने इंडियन नेशनल ट्रस्ट ऑफ आर्ट कल्चर एंड हेरीटेज को पत्र लिखकर जगदीश मंदिर की दीवारों को जल्द ही वनस्पति मुक्त करने का आग्रह किया था।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने इनटेक को लिखे पत्र में कहा कि आपको इस कार्य को 28 फरवरी 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे जिसको आपके अनुरोध पर 22 अगस्त 2022 तक बढ़ा दिया गया था। पत्र में यह भी कहा गया कि इस मामले को लेकर विभिन्न संगठनों संस्थाओं की ओर से कार्यालय को ज्ञापन पत्र आदि दिए जा रहे हैं, जिससे विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। दर्शनार्थियों में असुरक्षा का भाव पनप रहा है,इसे ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारंभ किया जाए।
लेकिन जगदीश मंदिर के संरक्षण का मुद्दा भोलाराम के जीव की तरह फाइलों में उलझता ही गया।
इंटेक के उदयपुर इकाई के अधिकारी ने सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग को पत्र लिखकर देवस्थान विभाग से जगदीश मंदिर की वनस्पति हटाने और अन्य संरक्षण कार्य करने के लिए पर्याप्त राशि की आवश्यकता बताई और यह भी कहा है कि आयुक्त कार्यालय को इस विषय मे अवगत भी कराया जा चुका है।
वर्तमान में इनटेक द्वारा कार्य के लागत प्रस्ताव बनवाए जा रहे हैं किन्तु कुछ राशि की अपेक्षा विभाग से भी रहेगी।
जनता हुई तैयार जगदीश मंदिर की मदद को
इस पर जिम्मेदारी दिखाते हुए स्वप्रेरणा से पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने व्यक्तिगत सहयोग से 11000 रुपये की राशि इंडियन नेशनल ट्रस्ट ऑफ आर्ट कल्चर एंड हेरीटेज को देने के लिए इनटेक को पत्र लिखकर बैंक एकाउंट की डिटेल भेजने को कहा है। इसके साथ ही उदयपुर के कई लोग जगदीश मंदिर के दीवारों की वनस्पति हटाने और संरक्षण के काम के लिए अपना सहयोग देने को तैयार है।
कुल मिलाकर जगदीश मंदिर के संरक्षण का काम को गति देने के लिए सरकारी अधिकारियों सहित यहाँ के निवासियों ने इस काम को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठा लिया है।
जगदीश मंदिर की दीवारों से वनस्पति हटाने हेतु इंडियन नेशनल ट्रस्ट ऑफ आर्ट कल्चर एंड हेरीटेज संस्था में आर्थिक सहयोग की खाता डिटेल्स निम्न प्रकार है:
खाता धारक का नाम : इंटेक उदयपुर रीजनल चैप्टर
बैंक : यूको बैंक,अम्बामाता, मल्ला तलाई के पास,उदयपुर
खाता संख्या : 01260100004040
IFSC : UCBA0001583
आर्थिक सहयोग करने के उपरांत पेमेंट का स्क्रीन शॉट 8233776786 पर शेयर किया जा सकता है।