नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास मंदिर पहुंचे। रविदास मंदिर में पीएम मोदी ने दर्शन के बाद वहां मौजूद महिलाओं के साथ कीर्तन में हिस्सा लिया और मंजीरा भी बजाया।
भजन कीर्तन करने के बाद मंदिर की विजिटर बुक में उन्होंने लिखा-" महान संत गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर उनकी इस पावन स्थली पर शीश झुकाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज के इस विशेष दिन उनका आशीर्वाद प्राप्त कर कृतार्थ हुआ। जात पात, छुआछूत जैसी कुप्रथा को समाज से दूर करने के लिए समर्पित उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। देश की उन्नति और देशवासियों के कल्याण के लिए उनसे प्रार्थना करता हूं। उनके आदर्शों और शिक्षा से प्रेरणा लेकर देश की सेवा में निरंतर बढ़ता रहूं, यह संकल्प हैं।"