उदयपुर,13 नवम्बर 2022 : उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को लेकर सनसनीखेज घटनाक्रम का खुलासा हुआ है। उदयपुर अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर के केवड़ा जंगल के आगे ओड़ा पुलिया पर पटरियां क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। सूत्रों के अनुसार ऐसा लगता है कि किसी ने या तो जानबूझकर या शरारत की नियत से रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की है। ट्रैक पर ऐसे नजारे दिख रहे है जिससे ऐसा लगता है किसी ने इसे विस्फोटक से उड़ाने की कोशिशें की हो।
सूत्रों के अनुसार स्थानीय ग्रामीण देर रात को इलाक़े में तेज आवाजें सुनने की बात भी बता रहे।इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर लगे हुए नट बोल्ट भी गायब मिले हैं । रविवार अल सुबह मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं । हालांकि इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है और ना ही पुलिस की तरफ से इस बाबत कोई बयान जारी किया गया है।
आपको बताते चलें कि हाल ही में 31 अक्टूबर को पीएम मोदी द्वारा उदयपुर अहमदाबाद ट्रेन का उद्घाटन किया गया था और इस मार्ग की व्यवसायिक महत्ता उदयपुर के व्यापार का भविष्य है।