फिलीस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के इजरायल पर किए रॉकेट हमले के बाद जंग जारी है। इस बीच सोमवार (9 अक्टूबर) को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया। इसमें फलस्तीन का जिक्र किया गया है। ये प्रस्ताव कांग्रेस ने अपने अधिकारिक हैंडल सोशल मीडिया एक्स पर शेयर भी किया है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) ने सोमवार को प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीनी लोगों की जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान के साथ जीवन के अधिकारों का समर्थन किया है। खास बात ये है कि इस प्रस्ताव में इजरायल और उस पर हुए हमले का जिक्र नहीं है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'सीडब्ल्यूसी तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान करती है और वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अनिवार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने का आह्वान करती है।'
कांग्रेस ने अपने प्रस्ताव में कहा, ''अब सीडब्लयूसी मीडिल ईस्ट में छिड़े युद्ध और हजार से अधिक लोगों के मारे जाने पर पीड़ा व्यक्त करती है। फिलिस्तीनी लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान एवं गरिमा के साथ जीवन के अधिकारों के समर्थन को दोहराती है।
इससे एक दिन पहले पार्टी ने कहा था कि वह इजरायल के लोगों पर क्रूर हमलों की निंदा करती है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी का हमेशा मानना रहा है कि इजरायलियों की राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को सुनिश्चित करते हुए फिलिस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाओं को बातचीत के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए।