09 नवंबर 2022 : बुधवार को कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने भारत के G20 प्रेसीडेंसी के आधिकारिक लोगो पर आपत्ति जताई है। ट्विटर पर उन्होंने लोगो में प्रयुक्त 'कमल' को भाजपा के चुनाव चिन्ह से जोड़कर देखा। उनके मुताबिक, यह पीएम मोदी और बीजेपी को 'बढ़ावा' देने की कोशिश थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले यानी मंगलवार को इसका एक लोगो जारी किया है। इस लोगो में 'कमल' चिन्ह का प्रयोग किया गया है। कांग्रेस समेत कुछ पार्टियों ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि पीएम मोदी यहां पर भी अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं, क्योंकि 'कमल' भाजपा का चुनाव चिन्ह है। हालांकि, भाजपा ने इसे सिरे से नकार दिया है।
उधर जयराम रमेश ने कहा कि एक वैश्विक संगठन की मेजबानी के लिए जारी लोगो पर कमल की फोटो होना एक तरह की बेशर्मी है। जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुएकहा कि 70 साल पहले, नेहरू ने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। अब, भाजपा का चुनाव चिन्ह G20 की अध्यक्षता का आधिकारिक लोगो बन गया है! हमें पता था कि मोदी और भाजपा बेशर्मी से खुद को बढ़ावा देने का कोई मौका नहीं गंवाएंगे।
रमेश की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कमल हमारा राष्ट्रीय फूल होता है! यह माँ लक्ष्मी का आसन भी होता है - क्या आप हमारे राष्ट्रीय फूल के विरोध में हैं? क्या आप कमलनाथ के नाम से कमल को हटा देंगे? बीटीडब्ल्यू राजीव का मतलब कमल भी होता है! आशा है कि आप वहां कोई एजेंडा नहीं देखेंगे !!!"