नई दिल्ली,12 सितम्बर 2022 : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बीच एक ट्वीट ने सियासी गलियारों में विवाद पैदा कर दिया है। कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में आरएसएस (RSS) की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के जरिए कांग्रेस ने आरएसएस-बीजेपी पर निशाना साधा है।
To free the country from shackles of hate and undo the damage done by BJP-RSS.
— Congress (@INCIndia) September 12, 2022
Step by step, we will reach our goal.#BharatJodoYatra ?? pic.twitter.com/MuoDZuCHJ2
कांग्रेस ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ”देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं।”
ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर में आरएसएस की ड्रेस में नीचे आग जलती दिखाई दे रही है और धुंआ भी उठ रहा है। साथ ही तस्वीर पर लिखा है ‘145 days more to go.’
ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में काँग्रेस -भाजपा के नेता के बीच वाकयुद्ध शुरू हो चुका है।
तस्वीर पर राजनीतिक बवाल के आसार
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले पर फौरन प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और इस तरह के पोस्ट का कड़ा विरोध किया। वैसे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पहले भी बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि “भारत जोड़ो' यात्रा बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ है। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मजाक बनाते हुए कहा था कि जिन लोगों ने देश को तोड़ने का काम किया, वे अब इस तरह की यात्रा का आयोजन कर रहे हैं। वहीं बीजेपी सांसद टी सूर्या ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि पार्टी हमेशा से देश में आग ही लगाती रही है।