लम्बे इंतजार के बाद आखिर राहुल गांधी के राजस्थान दौरे के कार्यक्रम तय हो गए हैं। 21 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उदयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित बताया जा रहा है। दोनों नेताओं के अलग-अलग कार्यक्रम तय हुए हैं। कांग्रेस गारंटी यात्रा को लेकर अभी तक बने कार्यक्रम में उदयपुर जिले की 8 में से 6 विधानसभा को शामिल किया गया है। इसमें उदयपुर ग्रामीण व सलूंबर विधानसभा का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार राहुल गाँधी उदयपुर में काँग्रेस गारंटी संवाद कार्यक्रम के साथ सभा भी कर सकते है वहीं काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मावली में सभा करेंगे।
सूत्र बता रहे हैं कि राहुल गांधी का 21 नवंबर का पहला कार्यक्रम सुखाडिया सर्कल से पदयात्रा के रूप में शुरू होगा , जो 01 किलोमीटर रास्ता तय कर महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचेगा। वही महाराणा भूपाल स्टेडियम में ही दूसरे कार्यक्रम में कांग्रेस गारन्टी संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी सभा को संबोधित कर सकते हैं।