जयपुर 05 दिसंबर 2021: राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित 9 लोगों की पुष्टि हुई हैं। एक ही परिवार के 4 और उनके रिश्तेदारों सहित कुल 9 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।
उक्त परिवार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से यात्रा करने के बाद दुबई से मुंबई होते हुए जयपुर पहुँचा था । ये परिवार फिलहाल राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती है।
रिपोर्ट आने के बाद पूरे प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इनके कॉन्टैक्ट में आए अन्य लोगों को निगरानी में रखा गया है।