मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का अमरपुरा भींडर से हुआ आगाज

उदयपुर 14 नवंबर। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ ग्राम पंचायत अमरपुरा से समारोहपूर्वक हुआ। फिजिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट, शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व आयुष चिकित्सक आदि ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया। मौके पर ही रक्त व अन्य लैब जांचें भी उपलब्ध करवाई गई।
उदयपुर संभाग के इस उदघाटन शिविर में विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, संयुक्त निदेशक (ची. एवं स्वा.) उदयपुर डॉ ज़ुल्फ़िकार अली काजी, सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी, एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल, की मौजूदगी में शिविर का उद्घाटन हुआ। मौके पर ब्लॉक सीएमओ डॉ संकेत जैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं शिविर नोडल प्रभारी सदाकत अहमद, आईईसी समन्वयक सुनील जांगिड़, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर निवेदिता जोशी, सहित नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मित्र व ग्रामीण मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने बताया कि आज आयोजित हुए शिविरों में नॉन कम्यूनिकेबल डिजीज, टीबी, सिलिकोसिस, एचआईवी व कुष्ठ रोग से संबंधित 808 लोगो को पंजीकृत कर स्क्रीनिंग की गई तत्पश्चात मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत जिला अस्पताल स्तर की दवाइयां कैंप में निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। गायनेकोलॉजिस्ट द्वारा 56 गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच की गई तो 22 बच्चों को नियमित टीकाकरण एवं 70 लोगो को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम एवं द्वितीय खुराक भी शिविर के दौरान लगाई गई। शिविर में आईईसी स्टॉल लगाकर आमजन को सेवाओं व योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान टेलीमेडिसिन के ई-संजीवनी ऐप के माध्यम से 13 लोगो को जिला एवं राज्य स्तर पर उपस्थित नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी जैसे सुपर स्पेशलिटी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से भी सीधे परामर्श की सेवा प्रदान की गई। वही बाल दिवस के दिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 52 स्कूली बच्चों की स्क्रीनिंग भी शिविर के दौरान की गई।
सोमवार को 4 ब्लॉक में लगेंगे 4 चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत पोपलटी ब्लॉक गिर्वा, ग्राम पंचायत मल्लाड ब्लॉक सराड़ा, ग्राम पंचायत ब्राह्मणों का खेड़ा ब्लॉक झाडोल, व ग्राम पंचायत बेकरिया ब्लॉक कोटड़ा में चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। जिला कलेक्टर श्री चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगा कर उनके आवागमन की स्थाई व्यवस्था कर दी गई है। अभियान के अंतर्गत समस्त 652 ग्राम पंचायतों पर शिविर तथा तहसील मुख्यालयों पर 21 मेगा शिविर का आयोजन 31 मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाएगा।
Disclaimer : All the information on this website is published in good faith and for general information purpose only. www.newsagencyindia.com does not make any warranties about the completeness, reliability and accuracy of this information. Any action you take upon the information you find on this website www.newsagencyindia.com , is strictly at your own risk
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wincompete&hl=en