मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शंकर एच बामणिया ने उप स्वास्थ्य केंद्र छोटी उंदरी का निरीक्षण किया। वहां ए एन एम और आशाओं द्वारा किए जा रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया । गर्भवती एवं धात्री महिलाओं से बातचीत की ।उन को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। वहां से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , पई पहुंचकर वहां चल रहे एम सी एच एन सत्र का निरीक्षण किया व प्रभारी डॉ वसीम से स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए । इसके पश्चात सीएमएचओ डॉ बामणिया ने बीसीएमओ झाडोल डॉ धर्मेंद्र गारसिया के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र मगवास का निरीक्षण किया। दमाना गांव में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया एवं आवश्यक जानकारियां दी ।तत्पश्चात मादडी़ पहुंचकर वहां चल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया एवं अभी चल रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मादड़ी का निरीक्षण करके आवश्यक निर्देश दिए।