जयपुर, 20 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य जारी है। इस अभियान के दौरान सवाई माधोपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य कर बूथ के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र सबसे पहले डिजिटाइज करने वाले जिले के बीएलओ को मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन की ओर से गुरूवार को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया। वीसी के माध्यम से हुई बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री काना राम ने दोनों बीएलओ श्री राजमल गुर्जर एवं श्री जीतराम मीना को सम्मानित किया।
बेहतर काम करने वाले कार्मिकों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा- मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने वीसी के दौरान सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या 10 के बीएलओ राजमल गुर्जर एवं भाग संख्या 16 के बीएलओ जीतराम मीना सहित वॉलिंटियर कल्याणमल मीना से संवाद किया और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर सहित अन्य जिलों में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान प्रभावी कार्यवाही करने वाले कार्मिकों और अधिकारियों को राज्य स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष बामनवास विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रियंका कंडेला और मलारना डूंगर क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संदीप कुमार बेरड़ ने उनके क्षेत्र में एसआईआर प्रक्रिया की बेहतरीन अनुभवों पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने गणना प्रपत्र वितरण और डिजिटाइजेशन के काम में बेहतर प्रदर्शन के अपने अनुभव, चुनौतियों और समाधानों पर विस्तार से जानकारी दी।
57.34 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन के साथ जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन:- विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर-2026) के तहत अब तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 10 लाख 54 हजार 343 मतदाताओं में से 6 लाख 4 हजार 556 मतदाताओं के फॉर्म का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। इस प्रकार सवाई माधोपुर जिले में लगभग 57.34 प्रतिशत मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन दर्ज (डिजिटाइज) कर दिए हैं। जिसमें गंगापुर सिटी में 1 लाख 53 हजार 197, बामनवास में 1 लाख 60 हजार 51, सवाई माधोपुर में 1 लाख 53 हजार 737 तथा खण्डार में 1 लाख 37 हजार 571 मतदाताओं के ईएफ प्रपत्र ऑनलाइन किए जा चुके हैं।