CBSE ने 12वीं और 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी. जबकि कक्षा 10 या माध्यमिक परीक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होगी।
CBSE की इस बार करीब 34 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।बोर्ड ने कहा कि 12वीं की डेटशीट को बनाते समय बोर्ड ने जेईई की परीक्षाओं का भी ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने काफी पहले डेटशीट जारी की है ताकि छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए प्रर्याप्त समय हो। उन्होंने कहा कि छात्रों को अब मुख्य परीक्षा की तैयारियां करनी चाहिए। वहीं, ये परीक्षाओं कुल तीन घंटे की होंगी। परीक्षा सुबह साढ़े दस से शुरू होगी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं, प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी 2023 से आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अलग अलग विषयों के लिए सैंपल पेपर भी जारी किया है। स्टूडेंट्स इसकी मदद से समय रहते परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।