दिल्ली के मुख्यमंत्री के नए आवास के निर्माण और 'नवीनीकरण' में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई ने प्रारंभिक जांच दर्ज की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में हुए निर्माण (नवीनीकरण) में कथित अनियमितता की जांच मामले मेंं नई कहानी सामने आ रही है। इस मामले में अब सीबीआइ जांच करने जा रही है। सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग (PWD) को पत्र लिखकर इससे संबंधित सभी दस्तावेज मांगे हैं।
मामलें को लेकर सरकार के अज्ञात लोगों तथा लोक सेवक के खिलाफ दर्ज प्रमुख अनियमितताओं और कदाचार के आरोप मामले में दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से 6- फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास में अतिरिक्त निर्माण से संबंधित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की सिफारिश व अनुमोदन वाली रिकार्ड नोट-शीट मांगी है।