लखनऊ 14 जनवरी 2022 : समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में भारी भीड़ जुटने की वजह से पार्टी के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने संज्ञान लिया है। दरअसल BJP नेताओं की ज्वाइनिंग के दौरान भारी भीड़ सपा मुख्यालय पर इकठ्ठा हो गई और लोगों ने न तो मास्क पहने थे और न ही सोशल डिस्टेन्सिंग का ख्याल रखा गया।
इस पर संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।समाजवादी पार्टी दफ़्तर में हज़ारों की भीड़ जमा करने के मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। अब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को नोटिस जारी होगा।