जयपुर, 28 सितंबर। पाली जिले के सुमेरपुर कस्बे के होटल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी के आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान चौधरी का फूलमालाएं पहनाकर व साफा बांधकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का भी भव्य अभिनंदन किया। साथ ही कुमावत ने कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के आने पर उन्हें साफा बांधकर व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया।
सिंदरू के गरबा महोत्सव में हुए शामिल —
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने पाली जिले के प्रवास के दौरान शनिवार देर शाम को सिंदरू में नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित गरबा महोत्सव में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर गरबा महोत्सव के कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।