उदयपुर,03 मार्च 2023: उदयपुर में सरकारी अधिकारियों के रिसॉर्ट दिनों दिन बढ़ते चले गए और जैसे ही ACB कार्यवाही होती है तो सम्बन्धित विभागों के चक्षु खुलने लगते है और अतिक्रमण यकायक संज्ञान में आ जाता है। राजस्थान में दो करोड़ रुपए रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल फिलहाल जेल में हैं लेकिन उनके उदयपुर स्थित रिसोर्ट पर राजस्थान सरकार ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। उदयपुर यूआईटी के दस्ता देर रात अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंच गया और शुक्रवार सुबह से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।उदयपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित नेचर हिल्स पैलेस रिसोर्ट के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है।
उदयपुर नगर विकास प्रन्यास ने एक मार्च को दिव्या मित्तल के इस रिसोर्ट को अवैध अतिक्रमण बताते हुए हटाने के आदेश जारी किए थे। एक मार्च को दोपहर तीन बजे उदयपुर के भीलों का बेदला स्थित रिसोर्ट पर यह नोटिस चस्पां कर दिया गया। इस दौरान वहां 25 कलाकारों का दल ठहरा हुआ था। दिव्या के परिजनों ने उन्हें यहां से अपना सामान खाली करने को कह दिया। गुरुवार रात यह दल अपना सामान शिफ्ट करता नजर आया।
क्या है मामला
राजस्थान के अजमेर में SOG के एडिशनल एसपी के पद निलंबित दिव्या मित्तल पर दो करोड़ रुपए लेने का आरोप है। दिव्या मित्तल ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में अजमेर अनुसंधान अधिकारी के रूप में एक आरोपी ने दिव्या मित्तल पर 2 करोड़ रुपए की घूस की डिमांड करने के आरोप में जयपुर एसीबी को शिकायत दी थी। जिसके बाद जयपुर एसीबी की टीम ने पूरे मामले का सत्यापन कराया तो पूरा खेल उजागर हो गया। मामले में दिव्या मित्तल और उसके एक दलाल सुमित कुमार का नाम सामने आया था।