जयपुर, 31 मई 2022 : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में चौथी सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने के लिये भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त के जरिये माहौल बिगाड़ना चाहती है। राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों - रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने सीएम अशोक गहलोत और पार्टी नेता सचिन पायलट की उपस्थिति में राजस्थान से अपना नामांकन दाखिल किया।
इसके बाद ही अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा-हमारी सरकार गिराने के लिए अमित शाह जी के नेतृत्व में क्या-क्या नहीं हुआ दुनिया जानती है और अब वापस इन्होंने शुरुआत की है इस प्रकार से खड़ा करके सुभाष चंद्रा जी को,वोट कहां से लाएंगे ये?फिर वही हॉर्स ट्रेडिंग करना चाहते हैं ये लोग? ये अच्छी परंपरा नहीं डाल रहे हैं राजस्थान के अंदर ।