05 जून 2022 : भारतीय जनता पार्टी ने विवादित बयान देने वाली प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
विवादित बयान पर लगातार हो रहे विरोध के बाद बीजेपी ने अपने नेताओं पर कार्रवाई की है।
इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं करती है। किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विचार स्वीकृत नहीं है।