18 जुलाई 2022 :उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद धमकी बाजों का बाजार गर्म है। जहाँ उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद तीन दुकानदारों को पिछले दिन धमकी का सामना करना पड़ा वहीं आज धमकी बाजों ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए राजस्थान के कद्दावर भाजपा नेता किरोडीलाल मीणा को धमकी भरा पत्र भेजा है।
धमकी भरा पत्र मिलने पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समुचित कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है । पत्र में डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि -"मुझे एक धमकी भरा पत्र मेरे दिल्ली स्थित निवास ए बी 4, पंडारा रोड पर डाक के जरिए भिजवाया गया है। इसे आपके अवलोकनार्थ संलग्न कर भेज रहा हूँ। उदयपुर की घटना के बाद मैं मृतक कन्हैया लाल के परिवार से मिलने गया था । जहां मैंने मेरे 1 महीने का वेतन पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की थी ,जो मीडिया में प्रकाशित भी हुआ था। जिस व्यक्ति ने पत्र मुझे भेजा है, उसमें अखबार की कटिंग भी पत्र के साथ भिजवाई है।"
क्या लिखा है धमकी भरे पत्र में
" जो हमारे पैगंबरों की गुस्ताखी करेगा,उसका हाल कन्हैया जैसा ही होगा। जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा,वह बड़ा नेता ही क्यों ना हो, उसको हम सबक सिखा देंगे। इसलिए अब किरोड़ी मीणा अब तेरा नंबर है, क्योंकि तू खुद को बड़ा हिंदूवादी नेता और हिंदुओं का पैरोकार समझकर हम मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलता रहता है ।कुछ दिन पहले भी उदयपुर जाकर अपनी तनख्वाह के पैसे देकर गुस्ताखी करने वालों की मदद करी है। यह तूने बड़ी गुस्ताखी करी और हम मुसलमान को कट्टर तालिबानी कहा है इसलिए अब तेरा नंबर लेना ही पड़ेगा।- कादिर अली राजस्थानी