4 मई 2022 : जोधपुर में ईद के दिन भड़के उपद्रव के बाद राजनीतिक दलों के नेता भाजपा और काँग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने में जुट गए है । इसी माहौल में असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा-
भाजपा और संघ परिवार के लोग बार-बार राजस्थान का माहौल ख़राब कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के मंत्री का इतने जल्दी जोधपुर पहुँच जाना इस बात का सबूत है कि भाजपा अपनी सियासत चमकाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। मोदी सरकार नफ़रत की आग को भड़का रही है और उसके मंत्री घी डालने का काम कर रहे हैं। अशोक गहलोत की पिछली सरकार में भी मुसलमान, पुलिस की ज़ियादती और हिंदुत्ववादी संगठनों के ज़ुल्म का शिकार हुए थे और इस सरकार में भी हालात नहीं बदले।क्या गहलोत सरकार संघ से इतना डर गई है कि वो अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी भी नहीं निभाना चाहती? राजस्थान के मुसलमानों का न तो रमज़ान अमन से गुज़रा और न ही उनकी ईद। अगर गहलोत सरकार इन मुजरिमों के ख़िलाफ़ उदाहरणात्मक कार्रवाई करती तो क्या इन गुंडों की इतनी हिम्मत होती?