रेड फोर्ट ब्लास्ट में बड़ा खुलासा : छह जगहों पर हमला करने के लिए 32 गाड़ियां तैयार करने की थी योजना, 'डॉक्टर मॉड्यूल' करने वाला था 6 दिसंबर को साजिश !
"रेड फोर्ट ब्लास्ट: छह जगहों पर हमला करने के लिए 32 गाड़ियां तैयार, 'डॉक्टर मॉड्यूल' की साजिश में बड़ा खुलासा"राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) समेत देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने रेड फोर्ट ब्लास्ट के फैक्ट्स से पर्दा उठाया है। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर काम करने वाले 'डॉक्टर मॉड्यूल' ने 6 दिसंबर के लिए 32 पुरानी गाड़ियाँ खरीदी थीं, जिन्हें अलग-अलग नामों से रजिस्टर कर बम धमाकों के लिए इस्तेमाल होना था। Hyundai i20 कार का धमाका पहले हो गया, जिससे बड़ी साजिश वक्त रहते उजागर हो गई। इसमें शामिल ज्यादातर आतंकी पेशे से डॉक्टर या मेडिकल से संबंधित फील्ड से थे, जिन्होंने समाज में मिलकर संदेह से बचने और साजिश को परवान चढ़ाने की कोशिश की थी।
यह साजिश देश के सबसे बड़े और घातक सीरियल बम धमाकों में से एक बन सकती थी, लेकिन समय पर जांच एजेंसियों के एक्शन और कुछ तकनीकी सुरागों से कई निर्दोष लोगों की जान बच गई