राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री को न्योता दिया जाएगा और प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के दरवाज़े श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएँगे। 24-25 जनवरी 2024 से मंदिर में आम श्रद्धालु जाकर दर्शन कर सकेंगे । इसी के साथ विदेशों में भारतीय दूतावासों में भी प्राण प्रतिष्ठा देखी जा सके, इसकी तैयारियां की जा रही है।
मंदिर के गर्भ गृह का मुख्य द्वार स्वर्ण आच्छादित होगा, उस पर सोने की कलाकारी होगी। इसी के साथ मंदिर का 161 फ़ीट ऊँचा शिखर भी स्वर्ण आच्छादित होगा।