बड़ी खबर : EVM-VVPAT को लेकर पर सुप्रीम कोर्ट ने 100% वीवीपीएटी की गणना की मांग की खारिज
EVM-VVPAT को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाते हुए 100% वीवीपीएटी की गणना की मांग खारिज कर दी है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में मांग की गई थी कि EVM के जरिए डाले गए वोट की VVPAT की पर्चियों से शत प्रतिशत मिलान किया जाए या फिर बैलेट पेपर से चुनाव हों।