नई दिल्ली,03 अक्टूबर 2022:ईरान से चीन जा रहे यात्री विमान में बम की खबर आयी है।ईरानी यात्री विमान भारतीय वायु सीमा से गुजर रहा था, इसी दौरान उसमें बम की धमकी मिली है। लाहौर एयरपोर्ट एटीसी ने विमान में बम की खबर दी है। वहीं, भारत ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति नहीं दी है।
इससे पहले विमान को भारतीय एयरस्पेस से गुजरना था जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट को सूचना दी गई जिसके बाद भारतीय एजेंसिया भी अलर्ट पर आ गई हैं। रिपोर्ट्स हैं कि, विमान ने भारत से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी, जिसकी अधिकारियों ने उन्हें इजाजत नहीं दी। विमान दिल्ली और जयपुर में उतरना चाहता था लेकिन उन्हें परमिशन नहीं दी गई। अब ये फ्लाइट चीन की ओर ही बढ़ रही है।
तेहरान से उड़ान भरने वाले महान एयरलाइन्स के विमान में लाहौल एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी ATC ने बम की जानकारी साझा की। कहा जा रहा है कि विमान को भारत में दिल्ली या जयपुर में लैंड कराए जाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल, विमान चीन के क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है।
कहा जा रहा है कि विमान में बम की खबर गलत हो सकती है। लाहौर एटीसी की तरफ से जानकारी मिलने के बाद ही भारतीय वायुसेना भी अलर्ट हो गई थी। खास बात है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई जब राजस्थान के जोधपुर में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर यानी LCH के वायुसेना में शामिल होने की प्रक्रिया चल रही थी। जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।