25 मई 2022 : राज्यसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपना पत्ते खोल दिये है। पार्टी के तीनों उम्मीदवार डिंपल यादव , कपिल सिब्बल और जावेद अली खान बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर रहे है।
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के नेता रहे कपिल सिब्बल को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया गया। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर वकील कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। सपा में शामिल होने के बाद कपिल सिब्बल ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। साथ ही, इस मौके पर राम गोपाल यादव और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे।
कपिल सिब्बल के नामांकन के साथ साफ हो गया कि सीनियर कांग्रेसी कपिल सिब्बल अब समाजवादी पार्टी के नेता के रूप में राज्यसभा जाएंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने कहा कि वे जनहित के मुद्दों को राज्यसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने 16 मई को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। हम मोदी सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचाएंगे। सिब्बल ने कहा कि विपक्ष का एक गठबंधन तैयार करने के लिए भी वे काम करेंगे।
कपिल सिब्बल पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी की नीतियों की खुलकर आलोचना कर रहे थे। ऐसे में माना जा रहा था कि वे पाला बदल सकते हैं। अब उन्होंने घोषणा की है कि वे पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में उनके सपा में शामिल होने को लेकर कोई पेंच नहीं फंसा था।