16 मई 2022 : ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में सर्वे का काम सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। इस बीच परिसर से बाहर निकले सर्वे टीम में शामिल वादी पक्ष के पैरोकार सोहनलाल आर्य ने मीडिया से कहा कि सर्वे में बाबा मिल गए। उन्होंने दावा किया कि गुंबद, दीवार और फर्श के सर्वे के दौरान कई साक्ष्य दबे हुए से दिखे। आर्य ने आगे कहा कि ज्ञानवापी परिसर के भीतर तलाब में शिवलिंग भी मिला। वहीं कितना बड़ा शिवलिंग है ,इस बात का खुलासा उन्होंने नहीं किया है।
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले पर हिंदू पक्ष ने सनसनी खेज दावा किया है। ज्ञानवापी परिसर के वजू वाले तालाब में शिवलिंग होने की बात सामने आई है। हिंदू पक्ष का कहना है कि वे अब कोर्ट में अपनी बात रखेंगे।वहीं हिंदू पक्ष के वकील ने कहा कि हमने जो दावा प्रस्तुत किया था,उसके सारे साक्ष्य हमारे पक्ष में हैं।
तालाब से पानी हटवाया गया था जिसके बारे में हमने कहा था। आप ये समझ लीजिए बाबा आज प्रकट हो गए हैं। हमको दर्शन दिए हैं। न्यायालय आगे की कार्रवाही करेगी।
इसके साथ ही वादी अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तालाब में वजू करते हैं उसी में हमारा दावा था कि वहां बाबा विश्वैश्वर विद्यमान हैं। उस तालाब में जाने का दरवाजा चुना हुआ है। उसकी वजह से हम नीचे नहीं जा पाये। उन्होंने कहा कि ये कोर्ट को बताएंगे कि ये साधारण कमीशन था तो तोड़ने की कोई बात नहीं थी। कोर्ट के सामने यह बात रखी जाएगी।
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर वाराणसी के ज़िला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट कोर्ट में 17 मई को पेश होगी बहुत संक्षिप्त कार्यवाही होनी थी, वो पूरी हो गई है।