उदयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। पेपर लीक मामले में ED ने कार्रवाई करते हुए उदयपुर विधानसभा सीट के संभावित दावेदार दिनेश खोड़निया के सागवाड़ा निवास पर छापा मारा है। सूत्रों से जानकारी के अनुसार पेपर लीक मामले में सीएम गहलोत के करीबी और उदयपुर के संभावित उम्मीदवार के घर रेड हो रही है।
राजस्थान में ED का पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए ED ने आज जयपुर, डूंगरपुर, जोधपुर सहित 6 जगह पर रेड की कार्यवाही की अंजाम दिया है।
उदयपुर से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार दिनेश खोड़निया और रिश्तेदारों पर ईडी ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार पेपर लीक प्रकरण के आरोपी भूपेंद्र सारण के मुंह खोलने पर मिले सबूत के आधार पर कारवाही की गई है। ED की कड़ी पूछताछ में भूपेंद्र सारण ने बताया है कि दिनेश खोड़निया की बाबूलाल कटारा को RPSC मेंबर बनाने में मुख्य भूमिका रही है। सूत्र बता रहे है कि ED को सबूत मिले है कि खोड़निया को बाबूलाल कटारा मंथली पहुंचाता था। इसके साथ ही प्रत्येक महीने निश्चित राशि का भुगतान भी किया रहा था। साथ ही खोड़निया के बेटे के ससुर के घर भी ED ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। अशोक जैन के ठिकानों पर रेड जारी है।