उदयपुर, 15 अक्टूबर 2022 :साइबर क्राइम टीम ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के अकोला गांव से दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान राज वैष्णव उर्फ राज किंग (27) और अकरम मोहम्मद (30) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसके गांव के कई लोग एक ही तरह अपराध में शामिल है। पुलिस के अनुसार ठगी में चीन और दुबई के अपराधियों के लिए आकोला गाँव के कई लोगो के बैंक एकाउंट का इस्तेमाल किया जा रहा था।
मामले के बारे में बात करते हुए चंडीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी, साइबर) केतन बंसल ने कहा, “जांच से पता चलता है कि आकोला गांव के निवासी धोखाधड़ी में शामिल आरोपियों को अपना खाता लेन देन के लिए देते हैं। हमने गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और गांव के तीन अन्य निवासियों की दिल्ली पुलिस ने तत्काल ऋण घोटाले के इसी तरह के मामले की जांच कर रही थी। इस गांव के निवासी बैंक खाते खोलते हैं और जानकारी को आगे बेचते हैं। तत्काल ऋण घोटाले में लगभग ₹400 करोड़ परिचालित किए गए हैं। इन खातों को फिर दुबई और चीन में बैठे हैंडलर द्वारा संचालित किया जाता है।”
पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बैंक विवरण भेजने के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे लोकप्रिय नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया और चीन और दुबई में हैंडलर्स को कई खातों के विवरण देने की बात स्वीकार की है। यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी और संदिग्ध दक्ष प्रताप सिंह, आयुष अग्रवाल मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे और वे क्रिप्टोकरेंसी में डील करते थे । टेलीग्राफिक ट्रांसफर के जरिए चीन और दुबई में पैसे भेजते थे। पुलिस ने कहा कि राज किंग नामक व्यक्ति ने स्क्रीन शेयरिंग ऐप एयरड्रॉइड के जरिए एक निश्चित पीएनबी खाते का प्रयोग करता था । उसे पहले राजस्थान में रेप और जुए के आरोप में गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इस बीच, अकरम मोहम्मद ने संचालकों को बैंक खाते भी प्रबंधित और उपलब्ध कराए।
साथ ही पुलिस को उस लिंक का भी पता लगा है जिससे लगा है जिससे दुबई के रास्ते चीन को पैसा भेजा जाता है। इसके साथ ही दुबई में इस्तेमाल किए जा रहे एक भारतीय नंबर का भी पता लगाया गया है और आरोपी इस नंबर पर संवाद कर रहे थे।
इस मामले में पुलिस अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और 17.31 लाख रुपये की ठगी के बारे में जानकारी जुटा चुकी है।इसमें अतिरिक्त ₹ 60 लाख बैंक खातों में रखे गए हैं और 20 बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।