राजस्थान में भजनलाल सरकार भी जल्दी लायेगी समान नागरिक संहिता कानून
राजस्थान में समान नागरिक संहिता का कानून जल्द लागू हो सकता है। उत्तराखंड की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी इस दिशा में कदम बढ़ा रही है। राजस्थान विधानसभा में विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार समान नागरिक संहिता को लेकर बिल लाने पर विचार कर रही है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। यह कदम राजस्थान में एक समान कानूनी प्रणाली लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।
उत्तराखंड की तर्ज पर राजस्थान में भी भजनलाल सरकार समान नागरिक संहिता का कानून ला सकती है। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को राज्य कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने एक सवाल के जबाब में कहा कि सरकार यूसीसी को लेकर बिल लाने पर विचार कर रही है। बजट सत्र में बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने राजस्थान में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने से जुड़ा सवाल पूछा था। विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में भी यूसीसी जल्द लागू करेंगे।
बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने कहा, ‘मुझे खुशी है उत्तराखंड के बाद राजस्थान में भी हमारी सरकार यूसीसी लागू करेगी। अगले विधानसभा सत्र में इसके लिए विधेयक लाया जाएगा। जयपुर में बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटर्स के मामले में भी विधायक कालीचरण ने कहा कि आज विधानसभा में मैंने मुद्दा उठाया था। मांग की बेसमेंट में रह रहे लोगों और चल रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की जाए और कार्रवाई हो।
इससे पहले, फरवरी 2024 में कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल ने कहा था कि भजनलाल सरकार यूसीसी बिल को पास कराने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा था, ‘मैंने इसको लेकर सीएम भजनलाल से बात करेंगे. यह बिल 100 फीसदी पास होगा। मेरी इच्छा है कि इसे राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।'