जयपुर, 20 सितंबर। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को सेवा पर्व पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित ग्रामीण व शहरी सेवा शिविरों की अब तक की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक बारां जिले के मिनी सचिवालय सभागार जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। इस दौरान किशनगंज विधायक डॉ. ललित मीणा, अटरू - बारां विधायक राधेश्याम बैरवा सहित जिला कलक्टर श्री रोहिताश्व सिंह तोमर ने प्रभारी मंत्री को सेवा शिविरों में हुई प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में बजट घोषणा वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 से संबंधित अब तक की कार्य प्रगति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि आमजन को राज्य सरकार की फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा के अनुसार योजनाओं व कार्यों के लिए बजट जारी कर दिया है। गिरदावरी के पश्चात किसानों को फसल खराबे का त्वरित लाभ मिले। मांगरोल क्षेत्र में फसल बीमा को लेकर तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। राज्य सरकार की मंशा किसानों को संबल प्रदान करना है। बैठक में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबें, क्षतिग्रस्त स्कूल भवन, सड़क व पुलिया की स्थिति से राज्यमंत्री को अवगत कराया गया। साथ ही खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि विभिन्न मरम्मत कार्यों के लिए राज्य सरकार को 210 करोड़ के प्रस्ताव भेजें गए है। इस दौरान विधायक राधेश्याम बैरवा ने निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा करने तथा विधायक ललित मीणा ने क्षेत्र में विद्युत समस्या के निराकरण को लेकर बात रखी। बैठक में समाज सेवी नरेश सिकरवार, प्रधान मोरपाल सुमन ने भी क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया।
इससे पूर्व श्री ओटाराम देवासी ने बटावदा स्थित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया। जहां उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा सेवा शिविरों के माध्यम से घर-घर जाकर वर्षों पुरानी लंबित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक प्रत्येक योजना को लाभ दिलाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक व्यक्ति के कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक डॉ. ललित मीणा एवं राधेश्याम बैरवा ने भी आमजन को संबोधित कर इस शिविरों से अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया।