मशहूर कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ाते हुए वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से इसे मंजूरी मिल गई है। आपकों बताते चले कि कुछ दिनों पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की भी धमकी मिली थी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई बार कहते रहे हैं कि हमारी जान को खतरा है। इसके साथ ही उनकी कथाओं में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ती है। इसके बाद आयोजकों के पसीने छूट जाते हैं। स्थानीय पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
क्या होता है वाई कैटगरी की सुरक्षा में?
सुरक्षा के खतरे के स्तर को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से विशिष्ट लोगों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। सुरक्षा घेरे में एक या दो कमांडो समेत आठ सीआरपीएफ के जवान होते हैं। साथ ही दो पीएसओ दिए जाते हैं। ये सब इंस्पेक्टर रैंक के होते हैं।