पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले एक घटनाक्रम में एक शख्स ने अमृतसर स्वर्ण मंदिर में घुसकर तलवार उठाने की कोशिश की, जिसके बाद इस शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मामले की जांच का आदेश दे दिया गये है। वही राजनीतिक दलों ने इस घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है।
सूत्रों के अनुसार यूपी के बताए जा रहे इस युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। वह दरबार साहिब में पहुंचा तो उसने सिर पर रुमाल बांध रखा था। इस घटना के दौरान बाबा बलजिंदर सिंह वहीं मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक सचखंड साहिब के पास लगी पीतल की ग्रिल फांदकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की ताब्या में पहुंच गया। उसने केश नहीं रखे थे। वह तेजी से अंदर घुसा और श्रीसाहिब (कृपाण) उठा ली। यह देखते ही सेवादार तुरंत हरकत में आए और युवक को पकड़ लिया। लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। जिसके हाथ जो लगा उसी से मारने लगा।
बलजिंदर सिंह के अनुसार युवक को पकड़ कर 50 नंबर कमरे में ले जाया गया। वहां उससे पूछताछ की गयी। उसने कहा कि उसे नहीं पता वह कहां से आया है। इसके बाद उससे सख्ती से पूछा गया। उसकी उंगलियां तोड़ दीं गईं और सिर पर कड़े मारे। खून से लथपथ युवक ने वहीं दम तोड़ दिया।। अब उसका शव वहां से हटा दिया है।