जयपुर, 23 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अजमेर के रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैण्ड पर जर्जर भवन, गंदगी, पीने के पानी की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने रोड़वेज प्रशासन को निर्देश दिए कि जर्जर भवनों का उपयोग तुरंत बंद हो। सफाई व्यवस्था सुधारी जाए। पीने के पानी की मशीन को सुधारा जाए, नए नल लगाए जाएं। साथ ही उन्होंने रोडवेज बसों के वर्कशॉप को जयपुर रोड़ पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये।
श्री देवनानी ने मंगलवार को अजमेर जिला कलक्टर श्री लोक बंधु एवं रोडवेज के आला अधिकारियों के साथ केन्द्रीय बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने बजट घोषणा के तहत अजमेर रोडवेज बस स्टैण्ड की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि बस स्टैण्ड को विकसित करने की कार्य योजना अंतिम चरण में है। श्री देवनानी ने कहा कि विकास योजना इस तरह से तैयार की जाए कि अजमेर शहर की आगामी 50 वर्षों की आवश्यकता का पूरा किया जा सके। बस स्टैण्ड पर बसों के ठहराव, दुकानों व कार्यालय का पूरा स्पेस उपलब्ध होना चाहिए।
उन्होंने जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु एवं रोडवेज के कार्यकारी निदेशक श्री चांदमल वर्मा के साथ पूरे बस स्टैण्ड परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही वर्कशॉप का निरीक्षण करते हुए कहा कि भविष्य में विस्तार योजनाओं के लिए वर्कशॉप को जयपुर रोड़ पर शिफ्ट किया जाना आवश्यक है।