अरविंद केजरीवाल करवा रहे थे कथित तौर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों की जासूसी,मिले सबूत !
दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास से ED के जॉइंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारियों का डोज़ियर मिला है।न150 पन्नों के इस डोज़ियर में इन दोनों अधिकारियों के सरकारी कामकाज, कौन-कौन से केस देख रहे हैं, कितनी संपत्ति है? कहाँ उठना-बैठना है? जैसी निजी जानकारी दर्ज हैं। ED ने अपने अधिकारी की जासूसी करने के मामले में सख़्त रुख़ अपनाया है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अरविंद केजरीवाल की बीती रात गिरफ्तारी के बाद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सूत्रों द्वारा बताया है कि अरविंद केजरीवाल परिवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की जासूसी करवा रहे थे और इस बाबत पर्याप्त सबूत परिवर्तन निदेशालय को मिल चुके हैं !