अर्थ के डा अरविंदर सिंह इंटरनेशनल कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी बोर्ड, लंदन के चेयरमैन बने
अर्थ ग्रुप (Arth Group) के सीईओ डा अरविंदर सिंह Dr Arvinder Singh) अभी हाल ही में इंटरनेशनल बोर्ड ऑफ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी एंड एस्थेटिक्स, लंदन, यूके (International Board of cosmetic Dermatology and Aesthetics, London) के चेयरमैन बने। डा सिंह ने बताया कि यह बोर्ड भारत तथा विदेश में कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी व एस्थेटिक्स के क्षेत्र में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट्स प्रदान करेगा। इस बोर्ड में देश विदेश के डर्मेटोलॉजिस्ट, प्लास्टिक सर्जन, गायनोकोलोजिस्ट व क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट शामिल है।
डा सिंह ने बताया कि इस बोर्ड में कॉस्मेटोलॉजी ट्रेनिंग (Cosmetology Training) के अवसर उपलब्ध होंगे। यह ट्रेनिंग्स ऑनलाइन, क्लासरूम तथा हैंड्स ऑन प्रैक्टिकल में उपलब्ध होगी। अभी तक यह कोर्सेज इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर 8 से 10 लाख में उपलब्ध थे पर डा सिंह ने बताया कि वह इन्हीं कोर्सेज को एशिया में काफी कम दरो पर उपलब्ध कराएंगे। इन कोर्सेज की मदद से रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।