अर्थ स्किन (Arth Skin) की डायरेक्टर व क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट तथा मेडिकल लेज़र स्पेशलिस्ट डॉ दीपा सिंह ( Dr Deepa Singh) ने स्किन व ब्यूटी के क्षेत्र में उदयपुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया। डा दीपा को पहले भी महाराष्ट्र गवर्नर ने लेज़र क्वीन (Laser Queen) की उपाधि से सम्मानित किया हुआ है।
अर्थ स्किन (Arth Skin) का यह रिकॉर्ड लेटेस्ट 15 कॉस्मेटिक व लेज़र टेक्नोलॉजी से क्वालिटी प्रोटोकॉल के अंतर्गत अधिकतम लोगो को लाभान्वित करने के लिए मिला।
इस रिकॉर्ड में लेज़र हेयर रिमूवल, मेडिकल फेशियल, चेहरे व शरीर का कालापन, निशान, दाग धब्बे, पिगमेंटेशन, एंटीएजिंग, फेस ग्लो, मोटापे जैसे विभिन्न समस्याओं के निवारण तथा कस्टमर संतुष्टि की 5 स्टार रेटिंग को भी शामिल किया गया।
इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (World book of record) के निरीक्षण हेतु अदिति भल्ला मौजूद थी और उन्होंने वेरिफिकेशन के बाद प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया। शीघ्र ही डॉक्टर दीपा सिंह को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
अर्थ स्किन को स्किन ट्रीटमेंट, लेज़र तथा फिटनेस के लिए भारत का सर्वप्रथम क्वालिटी प्रमाणित सेंटर होने का गौरव प्राप्त है।