दक्षिणी राजस्थान में एक के बाद एक करके दो दिनों में भगवान की मूर्तियों को खण्डित करने का मामला सामने आया है। आज के घटनाक्रम में बीती रात असामाजिक तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति को तोड़ दिया। घटना कांकरोली के कोयड गांव की बताई जा रही है। मूर्ति तोड़ने की सूचना पर हिन्दू संगठन और गांव के लोग मौके पर इक्कठे हो गए और
सूचना मिलने पर कांकरोली थाना पुलिस और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। सूचना मिलते ही कांकरोली थानाधिकारी डीपी दाधीच मौके पर पहुंच कर छानबीन में लग गए है।मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट पर थाना कांकरोली में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है और पुलिस जांच में आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इससे पहले उदयपुर के गोगुंदा तहसील के रावलिया पंचायत के पंचायत समिति कार्यालय के पास भगवान परशुराम जी के मंदिर में स्थापित की गई मूर्ति को अज्ञात समाजकंटकों द्वारा तोड़ दी गई थी ।