उदयपुर, 18 जुलाई 2022 : उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकाण्ड के बाद जहाँ पुलिस एक के बाद एक धमकी बाजों पर कार्यवाही करती दिखाई दे रही है,वहीं दूसरी और धमकी देने वाले लोगों के हौसले भी बुलंद दिखाई दे रहें है। उदयपुर में जहाँ दो दिन पहले धानमंडी के दो व्यापारियों को विदेशी नम्बर से धमकी मिलने का मामला सामने आया था। वहीं बीते दिन रविवार को एक युवक द्वारा उदयपुर की घण्टाघर पुलिस को ऐसी ही शिकायत की गई है। शिकायत मिलने पर घण्टाघर पुलिस ने युवक को सुरक्षा मुहैया करवा दी है।
क्या है मामला
घण्टाघर थाना क्षेत्र की एक दुकान पर काम करने वाला युवक दुकान के पास किसी काम से जा रहा था। तभी वहाँ मोटर सायकिल पर आए दो युवकों ने उसे धमकी दी। डर के मारे एक बारगी तो युवक ने किसी को इस बारे में नहीं बताया लेकिन अन्य धमकियों के मामलें सामने आने के बाद उसने घण्टाघर पुलिस को इस बावत शिकायत दी।
इस पर घण्टाघर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक के बताए समय और लोकेशन के आधार पर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले है,लेकिन अब तक कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस ने युवक को सुरक्षा मुहैया करवा दी है।